Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 13

राजस्थान की मुस्लिम विधायक ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

बोलीं- मैं सेकुलर इंसान हूं, सभी धर्मों का आदर करती हूं

जयपुर में सोमवार को गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर सामने आई। कांग्रेस की मुस्लिम महिला विधायक (रामगढ़, अलवर) साफिया जुबैर खान ने आमेर क्षेत्र के प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सोमवार को राज्य सरकार के रुद्राभिषेक कार्यक्रम के दौरान यह सीन देखने को मिला। साफिया ने कहा- मैं सेकुलर इंसान हूं। सभी धर्मों का आदर करती हूं।

देवस्थान विभाग की ओर से सावन के सोमवार के मौके पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत के साथ कांग्रेसी विधायक साफिया, मीना कंवर, मनीषा पवार और जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेष गुर्जर भी मंदिर पहुंची थीं। जलाभिषेक शुरू हुआ तो हिंदू विधायकों के साथ मुस्लिम विधायक साफिया भी आगे आईं। उन्होंने भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। सबके साथ उन्होंने भी जलाभिषेक किया।

जलाभिषेक कर खुशी मिली
विधायक साफिया ने शिवजी का जलाभिषेक कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने प्रदेश में अमन और शांति बनाए रखने की अपील भी की है। उन्होंने कहा- राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए सोमवार को जयपुर आई थी। मुझे साथी विधायक शकुंतला रावत के साथ मंदिर जाने का मौका मिला। वहां सावन के पहले सोमवार के मौके पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा था। इसमें मैंने भी हिस्सा लिया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जलाभिषेक कर मुझे काफी खुशी मिली। मैं चाहती हूं राजस्थान में सभी लोग अमन और भाईचारा बनाकर रखें। ताकि प्रदेश की कौमी एकता हमेशा कायम रहे।

प्रदेशभर के शिवालयों में रुद्राभिषेक करा रही है सरकार
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेशभर के शिवालयों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश भर के 44 शिव मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी करवाई जा रही है। इससे पहले भागवत कथा, रामनवमी पर राम मंदिरों में रामायण पाठ और हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड पाठ करवाया जा चुका है। देखें वीडियो https://youtu.be/_njjcEqsSDc

Click to listen highlighted text!