Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

राजस्थान की पहली वंदेभारत ट्रेन 12 अप्रैल से चलेगी:पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, आज जारी होगा शेड्यूल

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत 12 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि अभी भी ट्रेन के कॉमर्शियल रन का फाइन शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, आज शाम तक इसका शेड्यूल जारी होगा। उद्घाटन वाले दिन ट्रेन को अजमेर की जगह जयपुर से नई दिल्ली के बीच चलाया जाएगा। 12 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे जयपुर से ट्रेन चलेगी, जिसे पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी।

सूत्रों के मुताबिक उद्घाटन के बाद सामान्य दिनों में ट्रेन का संचालन अजमेर-दिल्ली के बीच होगा। फाइनल शेड्यूल जारी होने पर ट्रेन की टाइमिंग, सप्ताह में दिन, स्टॉपेज और किराया आदि की जानकारी मिलेगी। इस ट्रेन की खासियत है कि यह पूरी तरह से 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है। पूरी तरह से AC ट्रेन में आरामदायक सीटें, ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई आदि जैसी कई सुविधाएं हैं।

मार्च में हुआ था 3 दिन ट्रायल रन

इस ट्रेन का मार्च में तीन दिन ट्रायल किया गया था। तब इस ट्रेन को अजमेर से नई दिल्ली के बीच करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलाया गया था। ट्रायल रन के दौरान ही ट्रेन में स्टाफ की तैनाती को लेकर अजमेर और जयपुर मंडल के कर्मचारियों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया था। दोनों ही मंडल के कर्मचारी संगठन अपने-अपने यहां से कर्मचारियों को टिकट चेकिंग और ऑपरेशन के लिए तैनाती चाहते थे।

अभी इन रूट्स पर चलती है वंदे भारत ट्रेन

वर्तमान में देश में कुल 11 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पहली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच जनवरी 2019 में शुरू की गई थी। इसके बाद यह अत्याधुनिक ट्रेन नई दिल्ली-वैष्णो देवी, गांधीनगर-मुंबई, दिल्ली-अंब अंदौरा(हिमाचल प्रदेश), चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईंनगर शिर्डी, मुंबई-सोलापुर और भोपाल-दिल्ली के बीच शुरू की गई। इसके अलावा आज शनिवार से चेन्नई-कोयंबटूर और सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच भी वंदे भारत शुरू होने जा रही है। इन दोनों ट्रेनों को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Click to listen highlighted text!