अभिनव न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के अग्निवीर जितेंद्र सिंह तंवर को 6 महीने बाद केंद्र सरकार से शहीद का दर्जा मिल गया। इसके साथ ही उनके आश्रितों के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। 9 मई 2024 को जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों की गोली लगने से वे शहीद हो गए थे, जिसके बाद 11 मई 2024 को अलवर जिले के नवलपुरा-मोरोड कला गांव में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। उस वक्त बड़ी संख्या में लोग वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े थे, और पूरा गांव ‘जितेद्र सिंह अमर रहे’ के लगे नारों से गूंज उठा था।