अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, कभी बादल तो कभी तेज धूप नजर आती है. वहीं कई जिलों में आंधी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबादी देखने को मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिन में प्री-मानसून बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग (Weather Update) ने जोधपुर, नागौर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, राजसमंद समेत कई जिलों में प्री-मानसून बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश में एक फिर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है.
राजस्थान मौसम अपडेट: (Rajasthan Weather Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है. आगामी दिनों में राज्य के उत्तरी भागों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोत्तरी होने तथा 12-13 जून के दौरान बीकानेर, भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने, कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है.
इन जगहों पर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 12 जून से कोटा, उदयपुर संभाग में और 13 जून से 17 जून तक भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.