अभिनव न्यूज, नेटवर्क। प्रदेश में मानसून की सक्रियता अभी बनी हुई है और अगले एक दो दिन चार संभागों में कहीं- कहीं भारी बारिश की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से आज और कल जयपुर समेत चार संभागों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कल से दो दिन कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभाग आगामी तीन दिन कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं मध्य म तो कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर थोड़ा धीमा पड़ा। अलवर में मंडावर 92, करौली में सुरौठ 65, पाली में रायपुर 50, दौसा में लालसोट 57, महवा 36 मिमी बारिश हुई। जयपुर समेत अजमेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, नागौर, राजसमंद, सीकर, टोंक जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
सात जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश
मौसम केंद्र की सूचना के अनुसार जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, जिले में अब तक सामान्य से दोगुना ज्यादा बारिश हो चुकी है। हालांकि अब भी प्रदेश के चार जिलों में बारिश का आंकड़ा सामान्य से कम रहा है। बांसवाड़ा 27, डूंगरपुर 27, सिरोही और उदयपुर जिले में अभी तक सामान्य से 21-21 फीसदी बारिश कम दर्ज हुई है।
इन जिलों में बारिश संभव
मौसम केंद्र ने आज जयपुर, नागौर, सीकर, अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, भीलवाड़ा और जोधपुर जिले में कहीं कहीं रूक- रूक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।