Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ आंदोलन की राह पर, 21 अप्रैल से देंगे पंचायत समिति मुख्यालयों पर अनिश्चित कालीन धरना

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर आज प्रदेश के 33 जिलों एवं 352 पंचायत समितियों में हजारों ग्राम विकास अधिकारियों ने मुख्यमंत्री तथा पंचायत राज मंत्री के नाम ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी है ।

ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी संघ के 7 सूत्री मांग पत्र पर प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 में दो बार लिखित समझौते किए गए लेकिन इनके 2 वर्ष पश्चात आज दिनांक तक भी आदेश जारी नहीं किए गए । जिसके कारण प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारियों में जबर्दस्त आक्रोश है ।

इसे लेकर वर्ष 2023 में सरकार द्वारा प्रारंभ किए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप से पूर्व ही ग्राम विकास अधिकारी संघ ने पुनः आंदोलन का निर्णय किया है।

आज दिए गए ज्ञापन में ग्राम विकास अधिकारी संघ ने शासन व सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 21 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर रहते हुए पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ करने की घोषणा की है ।
जिसके चलते 24 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे प्रशासन गांव के संग शिविरों में प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी भाग नहीं लेंगे।

ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री शिवराज चौधरी ने बताया कि सरकार बार-बार वादों से मुकर रही है । ऐसे में इस बार संगठन ने प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविरों का पूर्ण बहिष्कार करते हुए आर पार का आंदोलन करने का निर्णय लिया है ।

21 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे अनिश्चितकालीन धरने में प्रदेश के 11285 ग्राम विकास अधिकारी भाग लेंगे । जिसके चलते प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतें बंद हो जाएगी । क्योंकि मंत्रालयिक कर्मचारी पूर्व से ही हड़ताल पर है ।
ग्राम विकास अधिकारी संघ की यह मुख्य मांग :– ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करवाना, एसीपी के स्थान कर चयनित वेतनमान लागू करवाना , अंतर जिला स्थानान्तरण पॉलिसी लागू करवाना , कैडर पुनर्गठन कर उच्च पद सृजित करवाना , तीन वर्षो की लंबित पदोन्नतियां करवाना , डीआरडीए कार्मिकों को नियमित करवाना सहित सात सूत्री मांग पत्र की मांगो तथा लिखित समझौतों के आदेश जारी करवाना है।

इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय बीकानेर में अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री पंकज शर्मा को व जिला परिषद की मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्रीमती नित्या के. को ज्ञापन दिया गया। जिला मीडिया प्रभारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि जिलाध्यक्ष रामनिवास भादू,क्षेत्रीय मंत्री मनोज सुथार,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण दान देपावत व नोखा ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने दिया।

Click to listen highlighted text!