Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री बोर्ड अध्यक्ष डूडी ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने बुधवार को नोखा स्थित डूडी हाउस में आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में ड्यूटी से मुलाकात की और एडीजे कोर्ट भवन में समुचित व्यवस्थाएं करवाने की मांग की। इसके बाद डूडी ने एडीजे कोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल साथ रहे। राजस्थान एग्रो डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष ने नोखा नगरपालिका के उपाध्यक्ष निर्मल भूरा के 18 दिन की तपस्या पूर्ण होने पर आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अहिंसा और तपस्या द्वारा जीवन को उज्ज्वल बनाया जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति अहिंसा के पथ पर चले और सत्य एवं प्रेम का मार्ग अपनाए। उन्होंने नोखा के रामद्वारा में सद्गुरु मोहन राम महाराज की 29वीं बरसी पर आयोजित 11 दिवसीय अखंड राम नाम जाप सत्संग में भी भाग लिया।

Click to listen highlighted text!