Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

‘बिपरजॉय’ तूफान के कारण राजस्थान रूट की 14 ट्रेनें हुईं रद्द

अभिनव न्यूज। राजस्थान में ‘बिपरजॉय’ (Biparjoy) चक्रवाती तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन ने संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार अरब सागर में ‘बिपरजॉय’ चक्रवाती तूफान के मद्देनजर रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.

राजस्थान रूट से जुड़ी ये 13 ट्रेनें हुईं रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि ‘बिपरजॉय’ तूफान की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गांधीधाम-अमृतसर एक्सप्रेस,अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस, वलसाड-भीलड़ी एक्सप्रेस, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव-बाडमेर एक्सप्रेस समेत कुल 13 ट्रेंनों को शनिवार तक के लिए रद्द किया गया है.

राजस्थान के ये जिले ‘बिपरजॉय’ तूफान से प्रभावित

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का प्रभाव इसी गुरूवार को गुजरात के तटीय जिलों में देखा गया. इस बेहद गंभीर साइक्लोन का असर राजस्थान के कई जिलों में देखा जा रहा है. अरब सागर के सटे राजस्थान के तटीय जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली और सिरोही में असर देखने को मिल रहा है. बिपरजॉय के दस्तक देने से बाड़मेर, जैसलमेर और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश तेज बारिश शुरू हो गई है.

इन जिलों में जिन जगहों पर तूफान का प्रभाव संभावित है वहां के 5000 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर बने शेल्टर होम और मल्टी पर्पज हाल में शिफ्ट किया गया है. एसडीआरएफ की टीमें आपदा प्रंबंधन के लिए जुटी हुई है. बाड़मेर और जैसलमेर में अलर्ट जारी है. बचाव टीमें गांव को खाली करा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून तक राजस्थान के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. अगले दिन आंशिक रूप से बारिश और 22 जून को आसमान साफ रहने का अनुमान है.

Click to listen highlighted text!