Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

इस काम के लिए राजस्थान पुलिस की हो रही है जमकर तारीफ़, सीएम गहलोत ने कहा…

अभिनव टाइम्स बीकानेर। राजस्थान में सीकर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र से अपहृत नौ साल के धीरीश सकुशल मिल गया।

पुलिस के अनुसार पुलिस की नाकाबंदी और सघन तलाशी अभियान के दबाव के चलते अपहरणकर्ता धीरीश को झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के भटीवाड गांव के समीप नाटास नदी क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गये। बाद में पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

राजस्थान पुलिस की इस काम के लिए जमकर तारीफ़ हो रही है इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए सभी गांववासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आपके सहयोग से पुलिस को त्वरित कार्रवाई में सफलता मिली।

गहलोत ने कहा कि झुंझुनू के कई गांवों के ग्रामीणों ने वाहन की दिशा तय करने में सहयोग किया। ग्राम बालाजी और भाटीवाड़ के 50- 60 ग्रामीणों ने सीकर व झुंझुनू पुलिस को एरिया कॉर्डन करने और बच्चे को ढूंढने में प्रभावी सहयोग किया।

मुख्यमंत्री ने धीरीश के पिता महावीर हुड्डा से फोन पर बात की। उनके साथ ही मौजूद विधायक राजेन्द्र पारीक ने बताया कि बच्चे की सकुशल वापसी में पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह करीब आठ बजे धीरीश अपने नाना के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रहा था कि झुंझुनूं-सीकर बाईपास नवलगढ़ रोड़ पर सैनिक डिफेंस एकेडमी के पास बिना नम्बर की आई एक बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी रुकवाकर बच्चे को जबरदस्ती खींचकर बोलेरो में डालकर फरार हो गए थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Click to listen highlighted text!