Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

लोकायन द्वारा आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान

अभिनव न्यूज, बीकानेर बीकानेर की सांस्कृतिक संस्थान लोकायन द्वारा पिछले 10 वर्षों से आयोजित की जा रही राजस्थान कबीर यात्रा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक विरासत के लिए कार्य कर रही विख्यात संस्थान इक्रोम (ICCROM) द्वारा “कल्चरल हेरिटेज फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ” प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया है. रोम, इटली स्थित इस अंतर्राष्ट्रीय सँस्थान द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया के उन रचनात्मक कार्यक्रमों को चयनित किया गया है जो लोक संस्कृति एवं धरोहर के सरंक्षण के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं.

लोकायन के अध्यक्ष महावीर स्वामी ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशिया के कुल 25 प्रोजेक्ट में से राजस्थान कबीर यात्रा पूरे भारत से चयनित होने वाला एक मात्र प्रोजेक्ट है तथा इसके अलावा दक्षिण पूर्व एशिया के वियतनाम, थाईलैंड, फिलीपींस, मलेशिया तथा म्याँमार के 9 और प्रोजेक्ट को इस सूची में जगह मिली है.

राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राजस्थान कबीर यात्रा द्वारा लोक कलाकारों के प्रोत्साहन, कबीर सत्संग के माध्यम से सामाजिक सौहार्द की स्थापना, भारत के सबसे बड़े चलते फिरते संगीत महोत्सव के रूप में पहचान मिलने तथा ग्रामीण स्तर पर सांस्कृतिक हस्तक्षेप के कारण लोकायन के इस प्रयास को अब एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है.

राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में किया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य सत्संग परंपरा के माध्यम से सामाजिक सौहार्द की स्थापना और लोक कलाकारों को मंच प्रदान करना रहा है. विगत दस वर्षों में राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन राजस्थान के 12 जिलों के 50 से अधिक ग्रामीण अंचलों में हो चुका है जिसमे देश विदेश के लाखों यात्री राजस्थान की सत्संग परंपरा को सुनने के लिए भाग ले चुके हैं.

Click to listen highlighted text!