Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

पाकिस्तान के टारगेट पर राजस्थान, 4 जिलों में 125 किलो हेरोइन गिरा चुका है पाक

अभिनव न्यूज, जयपुर। ड्रोन से ड्रग्स-हथियार की तस्करी बढ़ती देख बीएसएफ व सुरक्षा एजेंसियाें ने सख्ती बढ़ाई तो तस्करों ने राजस्थान को सप्लाई सेंटर बना लिया है। पंजाब के तस्कर अब श्रीगंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर रूट से पाक से ड्रग्स-हथियार ला रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से पैकेट गिराने वाले पकड़े जा रहे हैं या ड्रोन शूट डाउन हो रहे हैं।

पंजाब में 553 किमी लंबी सीमा पर बीएसएफ ट्रूप्स की भारी तैनाती। एक बटालियन के जिम्मे 20-30 किमी इलाका। बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के आईजी पुनीत रस्तोगी कहते हैं- पंजाब में बीएसएफ ने चौकसी काफी कड़ी कर रखी है। ट्रूप्स भी बढ़ा दिए हैं। अन्य एजेंसियां भी काफी सख्ती बरत रही हैं।

राजस्थान के एक बटालियन के जिम्मे में 50 किमी तक इलाका। श्रीगंगानगर, बीकानेर के खाजूवाला व बाड़मेर से कच्छ के रण तक बियाबान। आबादी व ट्रूप्स कम तो तस्कर फायदा उठा रहे। जैसलमेर इलाका दुर्गम, रोड कनेक्टिविटी कम, इसलिए वहां कम जाते हैं। बॉर्डर क्षेत्र में रिश्तेदारियां, धोरों पर कई जगह ड्रग्स फेंकने में तस्करों को आसानी।

यह इंटरनेशनल नेटवर्क आईएसआई, खालिस्तानी आतंकियों, पाक आतंकियों, स्थानीय तस्करों के बीच फैला। पाक के पंजाब में बाबर ड्रग्स का बड़ा सप्लायर। मलिक चौधरी, आसिफ अली, अली बक्श, पहलवान व इम्तियाज जैसे नाम भी। पंजाब के तस्करों से संपर्क। अजहर कलाड़ी जैसे पाकिस्तानी हथियार तस्कर। ऑनलाइन ऑर्डर लेकर सप्लाई। ऐसे कई हथियार तस्कर सक्रिय।

Click to listen highlighted text!