अभिनव न्यूज, नेटवर्क। उल्लेखनीय है कि अभी बिजली का बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत निगम कार्यालय या फिर ई-मित्र केन्द्रों पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिलों पर क्यूआर कोड की सुविधा दी है. उपभोक्ता जैसे ही क्यूआर कोड को मोबाइल पर यूपीआई एप से स्कैन करेगा तो बिजली मित्र एप का पोर्टल खुलेगा. यहां बिल का के-नम्बर नम्बर डालते ही बिजली के भुगतान योग्य राशि आ जाएगी. उस पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.
शिकायत के लिए भी क्यूआर कोड
उपभोक्ता बिजली संबंधी शिकायतें भी क्यूआर कोड के जरिए दर्ज करा सकेंगे. निगम ने बिजली की शिकायतों के लिए भी बिजली के बिलों पर पीछे की तरफ एक क्यूआर कोड दिया है. जिसे स्कैन करने पर मोबाइल पर एक फॉर्मेट खुल जाएगा. जिसमें उपभोक्ताओं को अपने बिल का के-नम्बर और शिकायत भरकर सेंड करना होगा. इसके बाद उपभोक्ता की शिकायत ऑनलाइन रजिस्टर्ड हो जाएगी और उसे शिकायत रजिस्ट्रेशन नम्बर भी मिलेगा.