Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

Rajasthan News: महिला के साथ वायरल हुई तस्वीर, राजस्थान में विधायक पर दर्ज हुई FIR

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में नगर परिषद सभापति और एक महिला के कथित संबंधों का मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हुए फोटो, वीडियो, और ऑडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि उन्होंने महिला की तस्वीरों को एडिट कर उसकी छवि खराब करने की कोशिश की.

महिला का दावा है कि वायरल हुए फोटो और वीडियो में उसकी तस्वीर को मॉर्फ या एडिट करके बदनाम किया गया है. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यदि कथित महिला सभापति के साथ नहीं थी, तो क्या डीपफेक या एडिटेड तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया?

विधायक के खिलाफ पुलिस में मामला तब दर्ज हुआ, जब पीड़िता ने न्यायालय के इस्तगासे के जरिए न्याय की मांग की. इससे पहले उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई.

15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक अनजान आईडी से चित्तौड़गढ़ के सभापति संदीप शर्मा के साथ एक महिला के फोटो और वीडियो वायरल हुए थे, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. सभापति ने इसे अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया था.

महिला ने 16 अक्टूबर को सदर पुलिस थाने में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह, दिलीप धाकड़ और मोनिका जैन के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने इसे परिवाद में रखा. बाद में महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के हस्तक्षेप से मामला दर्ज हुआ.

Click to listen highlighted text!