Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

Rajasthan News: साइबर ठगी का खुलासा: जोधपुर के युवक ने 7 राज्यों में 4 करोड़ रुपये ठगे

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। महामंदिर थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से साइबर ठगी और उसके पैसे को जोधपुर में स्थानांतरित करने की शिकायत मिल रही थी. इस पर पुलिस ने निगरानी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ठाकुर विरेंद्र नगर मंडोर निवासी जयेश पुत्र बिठ्ठल हर्ष राजपुरोहित साइबर ठगी के पैसे को अवैध तरीके से डॉलर में बदल रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान, जयेश ने स्वीकार किया कि उसने देश के सात राज्यों में साइबर ठगी की है और ठगी के पैसे को जोधपुर में ही खपाया. वह लोगों के बैंक खातों को किराए पर ले रहा था.

4.30 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में केरल, कर्नाटका, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और पंजाब के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 से अधिक मामलों में 4 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 डेबिट कार्ड, 1 मोबाइल फोन, 1 बैंक डायरी और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.

Click to listen highlighted text!