Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

Rajasthan News: पुलिस निरीक्षक बने बेटे की वर्दी पर ASI पिता ने लगाए सितारे

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। तहसील के धानक्या गांव निवासी अन्तर्राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी मुकेश गौरा के राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक से निरीक्षक (सीआई) के पद पर पदोन्नत होने पर जब राजस्थान पुलिस में ही एएसआई के पद पर कार्यरत पिता रणजीत सिंह ने बेटे की वर्दी पर तीन सितारे लगाए उपस्थित लोग और परिजन गौरवान्वित हो उठे।

कालवाड़ तहसील के धानक्या निवासी अन्तर्राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी मुकेश गौरा राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और अब निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हो गए।

ऐसे में एएसआई पिता ने सीआई बने बेटे मुकेश की वर्दी पर सितारे लगाकर. गौरवान्वित महसूस किया। यह उनके लिए सबसे अधिक खुशी का पल था।

Click to listen highlighted text!