Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

भीषण ठंड की चपेट में राजस्थान, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान समेत नॉर्थ इंडिया ठंड की चपेट में आ गया है. साल के शुरूआत से ही लोग ठंड का अनुभव कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में कोहरे का खूब असर देखा जा रहा है. कोहरे के चलते ट्रेन कुछ घंटे लेट चल रही है. इसके अलावा इसका फ्लाइट पर भी असर देखा जा रहा है. शीतलहर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) कई जिलों का तापमान न्यूनतम तापमान में 6 से 9°C तक रहने का अनुमान जताया है.

आज प्रदेशभर में भीषण ठंड का असर देखा जा रहा है. ठंडी हवाओं से लोग ठिठुरा गए हैं.लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. फिलहाल प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ठंड का असर आने वाले 3 से 4 तक और अधिक देखने को मिल सकता है. 5 से 7 जनवरी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 7 जनवरी के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावनाएं हैं. जिसके बाद प्रदेश में बादल और बारिश होने की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में ठंड का असर जारी रहेगा. रात के तापमान और दिन के तापमान में अच्छी गिरावट देखी जा रही है. दिनभर शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. बीती रात अलवर में 4 डिग्री, वनस्थली में 6 डिग्री, अजमेर में 6 डिग्री, जैसलमेर में 5 डिग्री, जयपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Click to listen highlighted text!