अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शाहपुरा में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित 2 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची की मौत से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. शाहपुरा जिले के इटड़िया में चांदीपुरा वायरस से संक्रमित मासूम बच्ची का मेडिकल प्रोटोकोल से संस्कार कर गांव में घर-घर सर्वे शुरू किया गया है. चांदीपुरा वायरस से प्रदेश में पहली मौत उदयपुर में हुई थी.
आपको बता दें चांदीपुरा वायरस से संक्रमित इटड़िया की 2 वर्ष की मासूम बालिका ने बीते दिन अहमदाबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. 4 दिन पहले ही जांच में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि हुई थी. मासूम बच्ची के चांदीपुरा वायरस से संक्रमण की पुष्टि 6 अगस्त को अहमदाबाद में की गई थी.
गांव में पहुंची मेडिकल टीम
अब शाहपुरा में मेडीकल टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं. बुखार के तीन रोगी तथा पेटदर्द के तीन रोगी पाए गए हैं. जिनका उपचार किया गया है. इस गांव में 302 घरों में 1770 लोगों का मेडीकल सर्वे किया गया है. इनमें परिवार के 10 लोगों को पीपीई किट मुहैया कराया गया तथा अन्य लोगों को मास्क, ग्लब्ज देकर हिदायत दी गई है.
कलेक्टर ने दी ये जानकारी
जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इटड़िया की इशिका पुत्री हेमराज कीर को बुखार आने पर विजयनगर और भीलवाड़ा दिखाने के बाद उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया गया. जहां परीक्षण में उसके चांदीपुरा वायरस संक्रमण पाये जाने पर गांव में तुंरत ही अलर्ट कर मेडिकल टीम को भेज घर घर सर्वे शुरू करा दिया था. गांव में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है किसी के भी बीमार होने की सूचना नहीं है.
अलर्ट मोड पर मेडिकल टीम
शाहपुरा सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा ने बताया कि मृतका का शव पहुंचने पर कोविड गाइड लाइन के अनुसार पीपीई कीट देकर परिवारजनों की सहमति से मेडीकल प्रोटोकोल के अंर्तगत अंतिम संस्कार करा दिया है. गांव में सर्वे किया जा रहा है. गांव में पंचायत के सहयोग से सफाई कार्य शुरू कर दिया है.