Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले भजनलाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान, महिलाओं को दी ये बड़ी सौगात!

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। भजनलाल सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को महिलाओं, बालिकाओं के लिए रोडवेज बसों में यात्रा मुफ्त रहेगी. इस संबंध में रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने निर्देश जारी किए हैं.

निर्देश के मुताबिक 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर प्रदेश की समस्त महिलाओं-बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य की सीमा में संचालित समस्त श्रेणी की बसों (वातानुकूलित, वोल्वों एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) में निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी.

निशुल्क टिकट जारी करेंगे परिचालक

परिचालक इस दिन राज्य की सीमा में समस्त महिलाओं तथा बालिकाओं को निशुल्क यात्रा टिकट जारी करेंगे. अगर कंडक्टर के पास टिकट बनाने वाली मशीन ईटीआईएम काम नहीं करे तो रियायती टिकट बुक से टिकट जारी करेंगे.

कब तक रहेगी फ्री यात्रा

रक्षाबंधन के अवसर पर महिलायें एवं बालिकाएं  19 अगस्त को रात्रि 11:59 तक रोडवेज़ की समस्त श्रेणी (वातानुकूलित, वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) की बसों में  निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।.यह छूट राज्य की सीमा तक देय होगी. महिलायें बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 18002000103/149  एवं विभागीय वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकती हैं 

Click to listen highlighted text!