Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में फिर फेरबदल, 7 आईपीएस के तबादलें

अभिनव न्यूज, नेटवर्क।  लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बुधवार देर रात भारतीय पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार बालोतरा पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह को सीआईडी सीबी में भेजा गया है, उनके स्थान पर कुंदन कंवरिया को बालोतरा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को जयपुर में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) लगाया है, उनके स्थान पर मोनिका सेन को डूंगरपुर का जिम्मा सौंपा गया है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी लक्ष्मण दास को प्रतापगढ़, बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली व सुमित मेहरडा को धौलपुर पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।

Click to listen highlighted text!