Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

“मांगें नहीं मानी तो राजस्थान बंद कर दूंगा” विजय बैसला की भीलवाड़ा गैंगरेप केस में गहलोत सरकार को चुनौती!

अभिनव न्यूज, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले (Bhilwara Gangrape) के कोटडी थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसे कोयले की भट्टी में जला दिया गया. इस मामले में भाजपा और सर्व समाज का कोटडी थाना परिसर के अंदर धरना रविवार को तीसरे दिन भी लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रमुख गुर्जर नेता विजय बैसला (Vijay Baisla) ने भी मृतका के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ घटनास्थल का मुआयना भी किया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम दिनेश एमएन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बालिका के परिजनों से मुलाकात की।.भारतीय जनता पार्टी और सर्व समाज द्वारा जारी धरने में प्रमुख मांग कोटडी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने, मृतका के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की है.

आरोपी गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

भीलवाड़ा पुलिस ने इस गैंगरेप और हत्या के मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी और एक बाल अपचारी को निरुद्ध करने के बाद एक आरोपी की पत्नी को और गिरफ्तार कर एक महिला को निरुद्ध किया है. इन दोनों महिलाओं पर किशोरी के शव को सबूत मिटाने के लिए भट्टी में डालने में मदद करने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सीधू ने कोटड़ी थाने के तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर लियाकत को पहले सस्पेंड कर दिया था. अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज कुमार ने कोटडी थाने के थानाधिकारी खिंवराज गुर्जर को सस्पेंड कर दिया है और कोटड़ी थाने के संतरी अशोक और बीट कॉन्स्टेबल नेतराम को लाइन हाज़िर कर दिया है.

भीलवाड़ा जिले (Bhilwara Gangrape) के कोटडी थाना क्षेत्र में बकरी चराने गई एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसे कोयले की भट्टी में जला दिया गया. इस मामले में भाजपा और सर्व समाज का कोटडी थाना परिसर के अंदर धरना रविवार को तीसरे दिन भी लगातार जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रमुख गुर्जर नेता विजय बैसला (Vijay Baisla) ने भी मृतका के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ-साथ घटनास्थल का मुआयना भी किया था.

विजय बैसला ने सरकार की मंशा को बताया गलत

गुर्जर समाज के प्रमुख नेता विजय बैसला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार का मुआवजा और न्याय देने का मन ही नहीं है. विजय बैसला ने कहा पुलिस जांच कर रही है अच्छी बात है पर हम उसके परिवार को क्या जवाब दें, उसकी मां बिलख-बिलख कर अपनी बेटी मांग रही है सरकार दे सकती है क्या? कोई अधिकारी आए या ना आए हम अपना अधिकार लेना अच्छी तरह से जानते हैं. हम बात नहीं करना चाहते हैं. सीधी सी बात हम ने जो मांगा वह हमें दे दो. हम चले जाएंगे. हमें क्या चर्चा करनी है. सरकार यह कहती कि वार्ता करनी है इसका मतलब है इनकी नियत ठीक नहीं है.

हम आसमान से तारे थोड़ी मांग रहे हैं: विजय बैसला

विजय बैंसला ने यह भी कहा कि हम आसमान के तारे थोड़ी मांग रहे हैं. 7 दिन के अंदर आप चार्ज सीट फाइल कर दें. थानागाजी में आपने जो मुआवजा दिया है यहां क्यों नहीं देना चाहते. रविवार से अपना आंदोलन और तेज करेंगे. हमने तो केवल न्याय मांगा है. हमने एक संजीदा चीफ मिनिस्टर से संजीदगी की उम्मीद की है. हम राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्रीय से भी मांग कर रहे हैं कि वह भी सहायता में अपना हिस्सा दें. निर्भय कांड में पूरा भारत खड़ा हो गया था और आज केवल भाषण दिए जा रहे हैं में राजनीति नहीं करना चाहता. मैं तो अपने समाज की बेटी के लेने न्याय मांग रहा हूं अगर यह मांगना गलत है मुझे भी फांसी पर लटका दो.

विजय बैसला ने कहा- मैं राजस्थान बंद कर दूंगा

विजय बैंसला ने धरने में शामिल होते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तो केवल आरोपियों की फांसी चाहिए. कलेक्टर तो आया नहीं. एसपी तो आया नहीं. यह गुर्जर हैं तुम नहीं आओगे तो यह ऐसे ही बुला लेंगे और फिर तुम भाग नहीं पाओगे. हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मैं राजस्थान को बंद कर दूंगा और हम वही गुर्जर हैं वही बैसला हैं और वही सड़कें हैं हम छोड़ेंगे नहीं.

Click to listen highlighted text!