Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

राजा हसन का गीत ‘बेस्ट ऑरिजिनल साॅन्ग’ के लिए नामांकित

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। बाॅलीवुड गायकी में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्श्‍व गायक राजा हसन द्वारा स्वरबद्ध सुपरहिट गीत ‘सकल बन फूल रही सरसों’ को सीमाओं के पार बुसान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल और कोरिया रेडियो प्रमोशन एसोसिएशन द्वारा आयोजित एशिया कंटेंट अवार्डस और ग्लोबल ओटीटी अवार्डस में इस साल के ‘बेस्ट ऑरिजिनल साॅन्ग’ के लिए नामांकित किया गया है। इन दोनों अवार्डस में भारत की ओर से यह एकमात्र ‘बेस्ट ऑरिजिनल साॅन्ग’ नामांकित हुआ है। संजय लीला भंसाली की प्रसिद्ध वेब सीरिज ‘हीरामण्डी-द डायमण्ड बाजार’ के इस गीत को मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता 2024 के फिनाले में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा एवं अन्य बाॅलीवुड के नामचीन सितारों की उपस्थिति में लॉन्च किया गया था। गीत के बोल अमीर खुसरो के लिखे हुए हैं और संगीत भंसाली म्यूजिक का है। इसके अलावा इन्हीं पुरस्कारों में पीरियड ड्रामा हीरामंडी-द डायमंड बाज़ार वेब सीरिज को इस साल की सर्वश्रेष्ठ ओटीटी ओरिजनल के लिए नामांकित किया गया है। भारत में ‘सकल बन’ ने सभी प्लेटफ़ॉर्म पर 500 मिलियन से अधिक व्यू प्राप्त किये हैं और इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता हासिल करते हुए 15 मिलियन से अधिक रील्स में इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, ‘सकल बन’ ने अपनी पारंपरिक रचना, दृश्य और भव्य सैट के कारण भी खूब प्रसिद्धि प्राप्त की है। यह भंसाली म्यूज़िक के बैनर तले लॉन्च होने वाला प्रथम गीत भी है।

राजा हसन की इस उपलब्धि पर उनके पिता गायक रफीक सागर, ज्योतिषी मम्मू महाराज, तबला वादक गुलाम हुसैन, वरिष्ठ गायक सांवरलाल रंगा तथा राजा हसन फैन्स क्लब के कुदरत अली चैहान, भूरसिंह जोशी, नगेन्द्र किराड़ू, राहुल व्यास, अवतांश भार्गव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बीकानेर का यह लाडला अपनी बुलन्द गायकी से बाॅलीवुड तथा अन्य भाषाओं की फिल्म इंन्टस्ट्रीज में बड़े बैनर की फिल्मों और नामी संगीतकारों के निर्देशन में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहा है।

Click to listen highlighted text!