बीकानेर। बीकानेर के प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया ने शुक्रवार को स्टेट फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि “राजस्थान पधारो म्हारे देश” की सोच के साथ सदैव आगे बढ़ता रहा है। आज सभी राजनीतिक दलों का यह कर्तव्य है कि वे वोटों की राजनीति से ऊपर उठकर राजस्थान में भाईचारे को बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं सहित बजट पर चर्चा की गई।साथ ही शिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने माना कि विभिन्न क्षेत्रों में कमियां दृष्टिगोचर हुई हैं परंतु शीघ्र ही इस दिशा में सुधार किया जाएगा। राजस्थान में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी तथा नहर बंदी और टैंकरों की कालाबाजारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में आमजन हो मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना सरकार का दायित्व है तथा इसके लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि चारे के मामले को लेकर भी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा बैठक ली गई थी, जिसमें सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्थान में चारे की कोई कमी ना हो इसके लिए अधिकाधिक चारा डिपो खोले जाएं। इससे पूर्व आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।दिनांक 13 मई 2022