Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश की चेतावनी:धौलपुर, अलवर भरतपुर, करौली में हुई बरसात

अभिनव टाइम्स | राजस्थान में इस बार नौपता को लेकर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी फेल साबित हो गई। 48 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचने के साथ तेज गर्मी पड़ने की उम्मीदों पर बादलों ने पानी फेर दिया। नौपता का आज लगातार तीसरा दिन रहा जब रहा जब राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश हुई। तापमान में गिरावट दर्ज हुई। धौलपुर, अलवर भरतपुर, करौली में दोपहर बाद आसमान में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा समेत 12 शहरों में आज दिन के तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। वहीं, अगले 24 घंटे तक जयपुर और भरतपुर में बारिश की चेतावनी है।

जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश 6.5MM धौलपुर जिले में हुई। अलवर जिले में दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के बाद आसमान में धूल का गुबार छा गया। इधर करौली के टोडाभीम समेत अन्य जगहों पर भी दोपहर में आंधी चलने के बाद कहीं-कहीं छितराई बारिश हुई।

मौसम में इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, कई शहरों में तापमान में गिरावट हुई। उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, बूंदी, नागौर, डूंगरपुर, जालौर, सिरोही और सवाई माधोपुर में कल के मुकाबले आज तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।

गंगानगर में पारा 44 पर पहुंचा

एक तरफ पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में बारिश-आंधी से तापमान में गिरावट हुई तो वहीं उत्तरी राजस्थान के कुछ शहरों में गर्मी के तेवर तेज हो गए। गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में आज तापमान में बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा गर्म एरिया आज गंगानगर का रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं हनुमानगढ़ में आज दिन का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 28 मई को भी भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में आंधी चलने के साथ बरसात हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 29 मई से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान बढ़ने लगेगा और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर एरिया में हीटवेव का दौर शुरू हो सकता है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर38.628.1
भीलवाड़ा39.828.5
वनस्थली (टोंक)41.829.2
अलवर42.525.7
जयपुर40.329.2
पिलानी41.827.1
सीकर3927.5
कोटा41.431
उदयपुर3727.4
बाड़मेर4128
जैसलमेर41.526.5
जोधपुर39.828.5
बीकानेर4230
चूरू42.128
श्रीगंगानगर4429.4
धौलपुर42.726.5
बूंदी40.730.6
बारां41.429.6
चित्तौड़गढ़38.227.8
डूंगरपुर38.327.2
हनुमानगढ़42.825.4
जालौर39.328.8
सिरोही37.628.1
करौली42.825.2
नागौर40.529.9
Click to listen highlighted text!