Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

राजस्थान में बारिश, नाले के बहाव में फंसे 6 लोग:अस्पताल के वार्ड में भरा पानी, 12 साल में पहली बार मई में इतनी ठंड

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान में इस बार मई की शुरुआत फरवरी की सर्दी जैसी हुई। बारिश, ओलों और आंधी से राज्य के कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

जयपुर, उदयपुर, कोटा समेत कई शहरों में 12 साल में पहली बार मई में इतनी ठंडी रात रही। वहीं, बरसात से जगह-जगह पानी भरने की भी जानकारी सामने आई है। करौली में तेज बहाव में तीन बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। बाड़मेर में अस्पताल में पानी भर गया।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो जयपुर, टोंक, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, करौली, सवाई माधोपुर, बीकानेर, झालावाड़, बूंदी, बाड़मेर, जालोर समेत कई जगहों पर 2 इंच तक बरसात हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 मई तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। 4 मई से प्रदेश में मौसम साफ होगा और तापमान बढ़ने लगेगा।

नाले के बहाव में 3 बच्चों समेत 6 लोग फंसे
करौली जिले में रविवार को कई इलाकों में बेमौसम बरसात हुई। इस दौरान करणपुर क्षेत्र में दो घंटे तक हुई तेज बारिश से भकूला नाला में तेज बहाव आ गया और 3 बच्चों समेत 6 लोग फंस गए। इन लोगों ने पानी के बहाव में बहकर आए पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई।

काफी देर बाद जब उनकी चीख पुकार एक चरवाहे ने सुनी तो उसने ग्रामीणों को बताया। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन रास्ता बंद होने से पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास कर सबको बाहर निकाला। नाले में पानी आने से करणपुर-मंडरायल रोड करीब 5 घंटे बंद रहा।

बाड़मेर के अस्पताल में भरा पानी
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में रविवार रात हुई तेज बारिश से हॉस्पिटल, अंडर ब्रिज सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। समदड़ी के सरकारी हॉस्पिटल में करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। पानी भर जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना कि हॉस्पिटल बिल्डिंग नीचे होने के कारण बारिश होने पर हर साल पानी भर जाता है। नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है, जल्द ही वहां पर शिफ्ट हो जाएगी।

जयपुर में पारा सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे
जयपुर में 30 अप्रैल को अधिकांश जगहों पर अच्छी बारिश हुई। फागी, पावटा और किशनगढ़-रेनवाल में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। फागी में 35MM बरसात से जगह-जगह पानी भर गया। बारिश से जयपुर का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया, जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

जयपुर में मई में इतनी ठंडी रात पिछले 12 साल में कभी नहीं रही, जितनी कल रात को थी। बीती रात जयपुर में न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो 20 मई 2021 को रहे 19.4 डिग्री सेल्सियस से भी कम है। मई 2021 में अरब सागर में चक्रवाती तूफान ताउते आया था, उस समय जयपुर समेत दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 3 दिन तक खूब बारिश हुई थी।

उदयपुर, कोटा में भी मई की सबसे ठंडी रात
जयपुर के साथ ही उदयपुर और कोटा में बीती रात मई महीने की सबसे ठंडी रात रही। उदयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि साल 2012 में 1 मई को 18.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था।

इसी तरह कोटा में आज न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री पर आ गया, जो कोटा में अब तक मई का सबसे कम तापमान रहा। कोटा में 17 मई 1971 में मई का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा था।

बांसवाड़ा में देर रात तेज बारिश हुई
बांसवाड़ा में रविवार को रात साढ़े 12 बजे 20 मिनट तक‎ तेज बारिश हुई। मई के पहले‎ सप्ताह में 30 से 40 किलोमीटर‎ की रफ्तार से तेज हवा, बिजलियां चमकने और तेज हवा के दौरान बारिश होने की चेतावनी मौसम‎ विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा जारी की‎ है।

सीकर में 4 मई तक बारिश के आसार

सीकर में अब 4 मई तक बारिश के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। वही आज सुबह भी सीकर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया था।

Click to listen highlighted text!