Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Tuesday, April 22

राजस्थान में बरस रही है आग! गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान के मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत का इंतजार है. लेकिन मौसम बिल्कुल इसके विपरीत चल रहा है. लोगों को राहत मिलने के बजाय अगले कुछ दिनों में फिर से गर्मी के और तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं. गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं. अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. सोमवार को जयपुर में का तापमान 41.5 दर्ज किया गया. सोमवार को प्रदेश में कुछ जगहों पर लू दर्ज की गई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री चूरू में में दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 17.7 दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार अब पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति कम हो गई है. जिससे आगामी दिनों में गर्म हवाओं का असर और बढ़ सकता है. जिससे दोपहर के समय लोगों को तेज लू का सामना करना पड़ सकता है.

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों में प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर रह सकता है.

वहीं प्रदेश में हीट वेव के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन हुआ है. सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का फिर से समय बदल गया है. प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षाओं तक के समय में परिवर्तन हुआ है. सुबह 7:30 से 11 बजे तक का समय होगा.

पहले सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का स्कूलों का समय रखा गया था. जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टाफ और विद्यालयों में चल रही परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. आदेशों की पालना नहीं करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई होगी. DEO अजय कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं.

Click to listen highlighted text!