बड़ा मदार तालाब से फतेहसागर में आवक जारी
अभिनव न्यूज
उदयपुर में बारिश ने रविवार को थोड़ी राहत दी है। बीते दिनों में हुई बारिश से टीडी डेम ओवरफ्लो हो गया। कैचमेंट से सटे मदार गांव में बड़ा तालाब पर चादर तेज होने से नहर होते हुए फतेहसागर में आवक बढ़ गई है। मानसून के समय जावर माइंस क्षेत्र में टीडी डेम एक बड़ा पर्यटक स्थल बन जाता है।
दरसअल घने बादलों के साथ लगातार रूक-रूककर बारिश होने से कैचमेंट इलाको में पहाड़ों से अच्छी हुई है। टीडी डेम बीती रात लबालब हो गया। इसके बाद रविवार सुबह इस पर चादर भी चलने लग गई। वहीं गोगुन्दा-ईसवाल इलाके में भी कैचमेंट से पानी की आवक होने से मदार बड़ा तालाब पर चादर तेज हो गई है। नहर में भी पानी का वेग बढ़ गया था।
फतेहसागर में हो रही पानी की आवक
मदार बड़ा तालाब पर चादर तेज है। ऐसे में इस नहर से होते हुए फतेहसगार झील में भी पानी पहुंच रहा है। अब फतेहसागर के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दिखने लगेगी। इस झील का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले फिलहाल 6 फीट के करीब है। मदार छोटा तालाब भी छलकने पर उसका पानी भी फतेहसागर पहुंचने लगेगा। हालांकि अब तक अच्छी बारिश होने के बावजूद सीसारमा नदी होते हुए पिछोला में आवक शुरू नहीं हुई है।