


अभिनव न्यूज
जयपुर। राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह हुई बारिश के बाद जहां राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। वहीं अगले 24 घंटों में जयपुर समेत प्रदेश के 20 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश गिरने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से राजस्थान में अचानक मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हुआ है। जो अगले 1 सप्ताह तक जारी रहेगा। इससे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। जिससे तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
भारतीय मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के आस-पास दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम परिवर्तन हो रहा है। इसमें पहला सिस्टम राजस्थान के पास पाकिस्तान में बना है। जबकि दूसरा सिस्टम दक्षिणी राजस्थान में एमपी गुजरात की सीमा पर है। जिसकी वजह से अरब सागर से नमी मिल रही है। ऐसे में इसका असर माई के शुरुआती दिनों में भी देखने को मिल सकता है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ बारिश गिरने की संभावना है। वहीं रविवार को भी प्रदेश के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भी 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के बाद तापमान में 5 से 9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। जिसके बाद प्रदेश के उदयपुर में 9.1, अलवर में 7.9 सीकर में 7.5, भीलवाड़ा में 6.9, जोधपुर में 6.5 फलौदी में 6.2 टोंक में 6.2 और जयपुर में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आई है। इसके बाद प्रदेश के बीकानेर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि सिरोही में 15.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।