Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 17

उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी से राजस्थान में भी दिसंबर जैसी सर्दी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और झुंझुनूं में आज छाया घना कोहरा

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी से राजस्थान में भी दिसंबर जैसी सर्दी है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और झुंझुनूं में आज घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने आज कई शहरों में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट किया जारी किया. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ इलाके में कल दिनभर कोल्ड-डे जैसा मौसम रहा. 

सबसे ठंडा दिन रहा श्रीगंगानगर में, अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हनुमानगढ़ में भी कल कोल्ड-डे की कंडिशन रही, 22.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. कल 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म दिन रहा. 

कल भीलवाड़ा, वनस्थली, सीकर, पिलानी, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और माउंट आबू में 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान दर्ज हुआ. कल सबसे कम 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान माउंट आबू में दर्ज हुआ.

Click to listen highlighted text!