Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान के 15 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, फलोदी में दिन का पारा पहुंचा 33 डिग्री से ऊपर

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में मौसम विभाग द्वारा सोमवार से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. फरवरी में कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, कभी सर्दी बढ़ती है तो कभी तापमान बढ़ जाता है लेकिन ठंड का असर भी पूरी तरह से कम होता नजर नहीं आया. अब एक बार फिर से प्रदेश में बारिश को अलर्ट दिया गया है. वहीं बाड़मेर सहित जालौर, डूंगरपुर, जोधपुर और फलौदी में  फरवरी माह में ही अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert) 

मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र (Induced Cyclonic circulation) बनने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से 19-20 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक (Thunderstorm, lightning) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

19 फरवरी को इन जिलों में ओलावृष्टी की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक 19 फरवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धोलपुर, जयपुर, करौली, सीकर, बीकानेर  नागौर, गंगानगर में मेघगर्जन/वज्रपात का येलो अलर्ट है. वहीं झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि/मेघगर्जन/वज्रपात के साथ तेज झोंकेदार हवाएं (30-40KM) चलने की संभावना है. 

Click to listen highlighted text!