Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

रैगिंग का विरोध करना पड़ा भारी, स्कूल के सीनियर्स ने छात्र के पिता को पीटा…

अभिनव न्यूज
गुवाहाटी।
गुवाहाटी के गुरुकुल ग्रामर स्कूल में सीनियर छात्रों ने रैगिंग का विरोध करने पर एक छात्र के पिता को बेरहमी से पीटा। छात्र के साथ उसी की कक्षा के छात्रों ने रैगिग की थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी छात्रों को उचित सजा देने की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र को उसी की कक्षा के छात्र परेशान करते थे। बाद में, जब छात्र के पिता ने रैगिंग का विरोध किया, तो सीनियर छात्रों एक ग्रुप ने लड़के को तब तक पीटा जब तक कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हो गया। इस दौरान उन्होंने छात्र के पिता को भी पीटा। दोनों को इलाज के लिए शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल प्रशासन ने घटना के संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। असम पुलिस के आईजीपी कानून व्यवस्था प्रशांत भुइयां ने आईएएनएस को बताया, हमें अब तक इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Click to listen highlighted text!