


अभिनव न्यूज
नागौर। नागौर जिले के शेरानी आबाद क़स्बे के एक व्यापारी के अपहरण मामले में डीडवाना एडिशनल एसपी विमल सिंह नेहरा और सीओ गोमाराम चौधरी द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं कोर्ट में पेश कर आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
सीओ गोमाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी द्वारा अपहरण की घटना में प्रयुक्त गाड़ी, मोबाइल और अन्य अभियुक्त की जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही पुलिस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। व्यापारी की पहले रेकी की गई थी, इसको लेकर पुलिस अब गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अपहरण की घटना में काम में ली गई गलत नंबर की गाड़ी और 2 साथी अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
व्यापारी की रैकी की, फिर सीबीआई अधिकारी बन अगवा किया
जानकारी अनुसार जोगेंद्र जाट मकराना में रहकर पिछले 5 से 7 सालों से खान का काम करता है, आरोपी जोगेंद्र जाट पर पहले भी मर्डर चोरी लूटपाट अपहरण सहित कई प्रकरण दर्ज बताये जा रहे है। जानकारी में आया है कि आरोपी जोगेंद्र जाट मकराना के एक मिर्ची व्यापारी के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। इसके लिए पहले उसकी रैकी की गई।
डीडवाना बैंक से पैसे निकाल कर करीब 1 बजे घर पर सोया था कि कुछ देर बाद करीब डेढ़ बजे 6 आरोपियों ने एक गाड़ी से जिनमें से चार घर के अंदर आए और दो गाड़ी के अंदर बैठे रहें। घर के अंदर आए जोगेंद्र जाट ने अपने साथियों के साथ पकड़ कर पिस्टल के साथ युसुफ को गाड़ी में डाल दिया। इसे पहले घर में घुसते समय पर सीबीआई अधिकारी की आईडी दिखा कर पुलिस चौकी चलने को कहा था।
कई रास्तों से घुमाया, आखिर पकड़े गए बदमाश
बदमाश इसके बाद में जयपुर थाना का कह दिया। उसके बाद खाटू के रास्ते रानी गांव मकराना किनसरिया खानपुर पीपलाद से होते हुए दूदू फिर जयपुर लेकर गए। इस दौरान मोबाइल भी छीन कर कहीं रास्ते में फेंक दिया।
देर रात सुनसान इलाके में अंधेरे में गाड़ी से उतारा और बाइक में बिठाकर छोटे रास्तों से होते हुए आगरा रोड कानोता के पास नदी के अंदर बने श्मशान घाट में ले जाकर बिठा दिया। वहीं देर रात करीब 12 बजे आरोपियों ने खाना खिलाया। फिर बाद में सुबह 4.15 बजे घर पर अलग-अलग नम्बरों से करीब 10 बार अलग-अलग लोकेशन से बात कर घरवालों से फिरौती की रकम मांगी गई।
इस दौरान में आरोपियों के साथ हर प्रकार से उनकी बातों की हामी भरता रहा ताकि उसको किसी भी तरह से परेशानी ना हो। उसके बाद सुबह चाय पिलाई और आरोपी बाइक पर और कहीं पैदल लेकर घूमते और पुलिस को गुमराह करते रहे। दिन में करीब दोपहर 2 बजे के आसपास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान बदमाशों को पकड़ लिया गया।
ये गिरफ्तार, बाकी की तलाश
करौली के शेरपुर रहने वाले विश्वेन्द्र पुत्र कुम्हेर जाट, करौली के ही चांदीला रहने वाले विक्रम पुत्र श्यामशील जाट, शेरपुर रहने वाले जोगेन्द्र पुत्र जगदीश जाट और सवाईमाधोपुर रहने वाले अनिल जाट को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं मामले में व्यापारी की रैकी करने वाले मुख्य सरगना सहित अन्य की तलाश की जा रही है।