Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

रंगपंचमी पर पुष्करणा समाज ने निकाली गैर:नगरसेठ बंशीवाला संग खेली गुलाल होली; मंदिर में रातभर होरिया गायन

अभिनव न्यूज
नागौर:
नागौर में रविवार को रंगपचंमी पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। रविवार देर शाम को पुष्करणा समाज की ओर से गैर निकाली गई, जोकि लोढ़ों के चौक से नगर सेठ बंशीवाला मंदिर तक गई। यहां रंगपंचवी पर्व मनाने की परंपरा दशकों पुरानी है।

परम्परा के तहत शहर के पुष्करणा ब्राह्मण समाज ने रंग पंचमी के मौके पर नगरसेठ बंशीवाला के संग फूलों, गुलाल, अबीर व इत्र से होली खेली। इससे पहले मंदिर के पुजारी परिवार के निमंत्रण पर पुष्करणा समाज की गैर लोढ़ों के चौक से चंग की थाप के साथ रवाना हुई।

इसके बाद मंदिर पहुंचकर गैर रंगदारी में बदल गई। इस दौरान बंशीवाला सेठ को तरह तरह की होरिया गाकर सुनाई गई। पूरा मंदिर परिसर होली के रंगों में डूबा नजर आया।

पुष्करणा समाज के अध्यक्ष गोविन्द लाल मुथा ने बताया कि लोढ़ा का चौंक गणेश मंदिर से गणेश वन्दना “निमो रे निमो ” का गायन कर “बाजो बाजे रे वृन्दावन माय बाजो बाजे रे ” के गायन के साथ गैर बंशीवाला मंदिर पहुंची।

जहां मंदिर की प्रथम सीढ़ी से वारी वारी रे सुन्दर श्याम धणी का लटका रे गायन के साथ गैर निज मंदिर प्रांगण में पहुंची। नगर सेठ बंशीवाला के साथ रंग, अबीर, पुष्प के साथ गैरियों ने जमकर होली खेली। समाज़ सदस्य संजय कुमार व्यास ने बताया कि ओ गणपत ने होली खिलाओ रसिया के साथ बाबूलाल पुरोहित ने रंग दारी का शुभारंभ किया।

ब्रज में सांवरा होली खेलण पधारो, ब्रज में हा केसर रंग सखी रंग, खेलो मोहन संग फाग रे, तीखा नैणा वाली श्याम ने रिजाए मती रे, होरी का गायन ओमप्रकाश मूथा, रमेश व्यास द्वारा किया गया। वही रंग में कैसे होली खेलु इण साँवरिया के संग, ऊबा रहिजो श्याम मैं ता संग होली खेला, होरी का गायन बाबु लाल पुरोहित, ओमप्रकाश मूथा, रमेश व्यास, अंकित मूथा,मनीष पुरोहित, गोपाल जोशी, ललित बोहरा द्वारा किया गया।

रंग भिनी रे गुंजन मे होली खेल रही राधा कृष्ण भक्ति मय एक से बढ़कर एक होरी का गायन रंग दारी कलाकारों द्वारा किया गया। रंग पंचमी गैर में ठाकुर दत व्यास, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश जोशी, सचिव देवेन्द्र कल्ला, कपूरचन्द आचार्य, कैलाश व्यास, आनंद पुरोहित, ललित आचार्य, रमेश बोहरा, मोहन बोहरा, घनश्यामलाल आचार्य, राजेश मूथा, विजय व्यास, अरविंद बोड़ा, मांगीलाल व्यास, उमा शंकर व्यास मौजूद रहे।

साथ ही मोहित बोङा, नवरत्न जोशी, मोहित व्यास, वीरेन्द्र पुरोहित, मनीष पुरोहित,के के जोशी, रामकुमार पुरोहित, शिवशंकर व्यास,नगेन्द्र पुरोहित, अंनत पुरोहित,मदनगोपाल, रमेश व्यास, महेश जोशी, दिलिप मूथा,नारायण बोहरा,चन्द्र प्रकाश मूथा,आनंद व्यास, बेणीगोपाल बोहरा, गौरी शंकर व्यास, राजू आचार्य, सुशील जोशी, विमलेश व्यास, कार्तिक आचार्य, गिरीराज आचार्य, कमल जोशी, ललित जोशी, हरीश व्यास, राकेश बोङा, सोमदत बोहरा, रविन्द्र बोड़ा,गिरीराज व्यास, केडी जोशी, नारायण पुरोहित, जगदीश बोहरा, दीपक व्यास, भरत व्यास, गौरीशंकर व्यास, कैलाश व्यास, सहित समाज बन्धुओं ने भाग लिया।

Click to listen highlighted text!