अभिनव न्यूज
बीकानेर: स्थानीय धरणीधर खेल मैदान में सोमवार से शुरू हुई पुष्करणा क्रिकेट लीग 2023 का शुभारंभ जबरदस्त हुआ। प्रतियोगिता
के प्रथम दिन कुल तीन मैच हुए जिसमें से अन्नराज, श्याम कम्प्युटर और इशना राईडर ने अपने अपने मैच जीते। पहले मैच में अन्नराज
के ओर से खेलते हुए प्रदीप ने तुफानी पारी खेल दर्शकों का मन मौह लिया।
पहला मैच रघुनाथ इलेवन और अन्नराज वाॅरियर्स के बीच खेला गया जिसमें अन्नराज के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का
फैसला लिया। रघुनाथ इलेवन के निर्धारित 15 ओवरों में 131 रन बनाये जिसमें गौरव पुरोहित ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। अन्नराज वाॅरियर्स
पहले तो लड़खड़ा गई लेकिन प्रदीप पुरोहित ने मात्र 39 गेदों में 86 रनों की तुफानी पारी खेली और अन्नराज वाॅरियर्स 4 विकेट से यह मैच
जीत गई। प्रदीप को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।
दुसरा मैच श्याम कम्प्यूटर और किंग्स बिकाणा इलेवन के बीच खेला गया। श्याम कम्प्यूटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए।
किंग्स बिकाणा इलेवन निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और श्याम कम्प्यूटर ने यह मैच जीत लिया। श्याम कम्प्यूटर के
एम के पुरोहित को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता को तीसरा और उद्घाटन दिन का अंतिम मैच कलपतरू इलेवन
और इशना राईडर के बीच खेला गया।
कलपतरू इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 63 रनों पर सीमट गइ। इशना राईडर ने 9 विकेट गवाकर लक्ष्य हासि कर मैच जीत लिया।
इस मैच का मैन आॅफ द मैच किसन भादाणी को दिया गया।
आज के उद्घाटन मैच में अतिथि के रूप में युवा भाजपा विजय मोहन जोशी, कर्मचारी नेता महेश व्यास, अतुल किराडू, शेखर आचार्य
योगेश किराडू, मनोज पुरोहित, गौरव व्यास ने खिलाड़ीयों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के सभी मैच यू -ट्यूब
पर लाइव प्रसारण किया गया।