अभिनव न्यूज
पंजाब: भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश तेज हो गई है और नेपाल-पाकिस्तान की सरहद पर एसएसबी के अलावा बीएसएफ को अलर्ट किया गया है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार ने अमृतपाल के खिलाफ एनएसए लगा दिया है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने राज्य में जारी हंगामे को लेकर बयान जारी किया है और कहा है कि बीते कुछ दिनों से पंजाब में लोगों को अलग करने के लिए और पंजाब की अमन शांति के खिलाफ भाषण दिए जा रहे थे. उन लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है
माहौल खराब करने वालों को मुंहतोड़ जवाब: भगवंत मान
पंजाब की मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने लोगों को संदेश दिया है और कहा है कि पंजाब में जब भी किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की है तो पंजाब ने उसका हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है. भगवंत मान ने कहा, ‘बीते कुछ दिनों से पंजाब में लोगों को अलग करने के लिए और पंजाब की अमन शांति के खिलाफ भाषण दिए जा रहे थे. उन लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी.’
लोगों का भरोसा कायम रखेंगे: भगवंत मान
सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा, ‘लोगों ने पंजाब में आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया था और वो भरोसा हम कायम रखेंगे. तीन करोड़ पंजाबियों ने इस पूरे ऑपरेशन में हमारा साथ दिया. हम किसी को पंजाब की शांति भंग नही करने देंगे.’
‘कामयाब नहीं होंगे शांति भंग करने वालों के मंसूबे’
पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अमृतपाल का नाम नहीं लिया, लेकिन कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने बता दिया कि लोग अमन शांति चाहते हैं. पंजाब की अमन शांति के खिलाफ कोई कुछ सोचेगा भी तो भी हम उसके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे. देश की सरहद पर हमारे पंजाबी भाई खड़े हैं ताकि देश में शांति बनी रहे. वैसे ही आम आदमी पार्टी भी पंजाब में किसी को अराजकता नहीं फैलाने देगी.’