अभिनव न्यूज, नेटवर्क। नए हिट एंड रन कानून के विरोध में जिले में विरोध शुरू हो गया। ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक चालक हड़ताल पर उतर गए। लखासर गांव के स्टैंड के पास बड़ी संख्या में ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया। चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांटेदार तार डालकर जाम लगा दिया। आक्रोशित ड्राइवरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हिट एडं रन कानून का विरोध जताया।
चालकों ने हाइवे पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के चलते जयपुर और बीकानेर से आने-जाने वाले यात्री जाम में फंस गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश कर जाम खुलवाया और यातायात सुचारु करवाया। चालकों की हड़ताल के चलते जिले में लंबे रूट पर चलने वाली कई बसें प्रभावित हुईं। हड़ताल की सूचना के चलते बस चालक ड्यूटी पर नहीं आए, जिससे बसें तय समय पर रवाना नहीं हुई। बाद में जब बस चालकों को हड़ताल नहीं होने का मैसेज मिला, तो वह ड्यूटी पर आए। इस कारण बसें अपने नियमित समय से डेढ़-दो घंटे से देरी से रवाना हुई।