अभिनव न्यूज
लूणकरणसर। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर एवं चनणी फाउण्डेशन, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 26 फरवरी को आयोजित साहित्यिक आयोजन में लूणकरणसर उपखण्ड के साहित्यकार राजूराम बिजारणियां और मदनगोपाल लढ़ा शिरकत करेंगे।
राजस्थान साहित्य अकादेमी अध्यक्ष दुलाराम सारण और चनणी फाउण्डेशन अध्यक्ष संतोष चौधरी के अनुसार
यह एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी ‘आधुनिक बाल साहित्य : दशा एवं दिशा’ विषय के इर्दगिर्द चलेगी। जोधपुर के होटल चंद्रा इनमें आयोजित इस कार्यक्रम में राजूराम बिजारणियां “वर्तमान में बाल साहित्य लेखन और चुनौतियां” विषय पर पत्रवाचन करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता विमला भंडारी (बाल साहित्यकार) करेंगी। विमला नागला भी आलेख पाठ करेंगी। रेणु वर्मा का संचालन रहेगा। वहीं मदनगोपाल लढ़ा एक सत्र में अध्यक्षता का दायित्व निभाएंगे। इस सत्र में अभिलाषा पारीक और कमलेश तिवारी आलेख पाठ करेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ.दुलाराम सहारण करेंगे।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष, संगीता बेनिवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार व.भा. पुलिस वि.वि., जोधपुर, कुलसचिव, श्वेता चौहान (आई.ए.एस.) का सानिध्य रहेगा।
समापन्न सत्र की अध्यक्षता ख्यातनाम कवि-आलोचक डॉ.आईदानसिंह भाटी,
करेंगे। मुख्य अतिथि सत्यदेव संवितेन्द्र, और विशिष्ट अतिथि डॉ.पद्मजा शर्मा, होंगी। समाहार डॉ.कालूराम परिहार करेंगे।