Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 28

प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, कांग्रेस सांसदों ने की नारेबाजी

अभिनव न्यूज, नेटवर्क। लाइव अपडेट

11:09 AM, 28-Nov-2024

लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के चलते 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत रहने की अपील की और कहा कि वे सदन चलने दें, लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

11:05 AM, 28-Nov-2024

प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

10:05 AM, 28-Nov-2024

प्रियंका गांधी वाड्रा आज लेंगी शपथ

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रवींद्र वसंतराव चव्हाण आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ लेंगे। वे हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनावों में क्रमशः वायनाड और नांदेड़ से सदन के लिए चुने गए थे। प्रियंका गांधी संसद पहुंच गई हैं। संसद पहुंचने के बाद जब प्रियंका गांधी से पूछा गया कि पहली बार बतौर सांसद संसद भवन पहुंचकर उन्हें कैसा लग रहा है तो इस पर प्रियंका गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘मैं बहुत खुश हैं’। प्रियंका गांधी के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी संसद भवन पहुंचे।

10:04 AM, 28-Nov-2024

सुरजेवाला ने राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया।

09:52 AM, 28-Nov-2024

Parliament Session 2024 Live: प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ, कांग्रेस सांसदों ने की नारेबाजी

Winter Session of Parliament Live Updates: शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज यानी गुरुवार को भी हंगामे के आसार है। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। विपक्ष ने सदन में गौतम अदाणी पर लगे आरोप, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया।

Click to listen highlighted text!