Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

सरकारी स्कूलों में पढ़ा सकेंगे प्राइवेट टीचर:महात्मा गांधी स्कूलों में गेस्ट फेकल्टी के रूप में 300 से 400 रुपए प्रति घंटे मिलेंगे

राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूल्स में इंटरव्यू के बाद भी योग्य टीचर्स नहीं मिलने के बाद अब गेस्ट फेकल्टी से इन स्कूलों में पढ़ाई करवाने का निर्णय किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शनिवार को जारी एक आदेश में उन महात्मा गांधी स्कूल्स में गेस्ट फेकल्टी से टीचर लगाने की स्वीकृति दी है, जहां एक बार इंटरव्यू के बाद भी कोई टीचर नहीं मिल पाया है। इन टीचर्स को 300 से 400 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

राज्यभर में हजारों की संख्या में महात्मा गांधी स्कूल्स खुले हैं। इन स्कूल्स में अंग्रेजी में पढ़ाने वाले टीचर्स को लगाया जाना था। इसके लिए सरकारी स्कूलों में नियुक्त टीचर्स के इंटरव्यू किए गए, लेकिन बहुत कम पद भरे जा सके। शहरी क्षेत्र के महात्मा गांधी स्कूल में तो सब्जेक्ट टीचर मिल गए, लेकिन गांवों में ऐसे टीचर नहीं है। ऐसे में अब इन पदों पर गेस्ट फेकल्टी से पद भरा जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसिपल को गेस्ट फेकल्टी के लिए स्वीकृति दे दी है। जिन स्कूल्स में एक बार इंटरव्यू के बाद भी टीचर नहीं मिले हैं, वहीं पर गेस्ट फेकल्टी से टीचर लगेंगे। जहां इंटरव्यू अब तक नहीं हुए हैं, वहां पहले सरकारी टीचर से योग्य का चयन होगा।

इंग्लिश मीडियम वाले टीचर चाहिए

गेस्ट फेकल्टी के लिए विभाग ने कई नियम शर्तें लगा दी है। जिन बेरोजगार टीचर्स ने अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की है, उन्हें ही इन स्कूल्स में पढ़ाने का अवसर दिया जाएगा। विभाग ने बायोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स के लेक्चरर पद के लिए अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई की शर्त लगाई है। यहां तक कि फिजिकल टीचर, लाइब्रेरियन और लेब असिस्टेंट भी अंग्रेजी माध्यम में पास होना जरूरी है।

स्कूल स्तर पर नियुक्ति

बेरोजगार टीचर्स को ये अस्थायी नियुक्ति स्कूल स्तर पर ही दी जाएगी। स्कूल प्रिंसिपल और दो सीनियर टीचर्स की कमेटी इनका चयन करेगी। सीनियर टीचर उस स्कूल में नहीं होंगे तो सीबीईओ के माध्यम से दो टीचर्स कमेटी में शामिल होंगे।

तीन सौ से चार रुपए प्रतिघंटा वेतन

गेस्ट फेकल्टी में ग्रेड थर्ड के टीचर्स को 300 रुपए प्रति घंटा, सीनियर टीचर्स को 350 रुपए प्रति घंटे, लेक्चरर को 400 रुपए प्रति घंटे, शारीरिक टीचर्स और लेब असिस्टेंट को 300-300 रुपए प्रति घंटे वेतन दिया जाएगा। सीनियर टीचर्स को अधिकतम 25 हजार, लेक्चरर को अधिकतम 30 हजार और अन्य को 21 हजार रुपए अधिकतम मिल पाएंगे। छुटि्टयों के दिन के रुपए नहीं मिलेंगे। अगर टीचर को एक पीरियड मिलता है तो साढ़े सात हजार रुपए का ही वेतन होगा। अगर ज्यादा पीरियड मिलेंगे तो उसी हिसाब से बढ़ता जाएगा लेकिन अधिकतम राशि से ज्यादा नहीं होगा।

स्थायी टीचर मिलते ही हटेंगे

शिक्षा विभाग ने सीनियर टीचर्स, फिजिकल टीचर्स और लेक्चरर की नियुक्ति के लिए प्रोसेस शुरू किया हुआ है। ऐसे में जब भी ये नियुक्ति होगी, तब इन गेस्ट फेकल्टी टीचर्स की सेवाएं समाप्त हो जाएगी।

राजस्थान में फिलहाल 949 महात्मा गांधी स्कूल अब तक खुल चुके हैं, लेकिन नया शिक्षा सत्र शुरू होने तक इन स्कूल्स की संख्या 3400 हो जाएगी। हर रोज स्कूल की स्वीकृतियां जारी हो रही हैं। हर स्कूल में पहले विभाग में स्थायी रूप से नियुक्त टीचर्स के इंटरव्यू होंगे। इन इंटरव्यू में टीचर्स नहीं मिलेंगे तो प्राइवेट टीचर्स को नियुक्ति मिलेगी।

Click to listen highlighted text!