अभिनव न्यूज
बाड़मेर: नेशनल हाईवे 68 पर आगे चल ट्रेलर अचानक पंप डीजल भरवाने के लिए हाईवे से नीचे उतारा पीछे चल रही प्राइवेट बस टकरा गई। बस में सवार 7 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने प्राइवेट गाड़ी एवं एबुलेंस की मदद से सभी घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। घटना बाड़मेर-जैसलमेर रोड भाडखा गांव की है। सूचना पर मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों को जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर-जैसलमेर के बीच चलने वाली प्राइवेट बस रविवार को नेशनल हाईवे से बाड़मेर की तरफ आ रही थी। बस में करीब 15-18 सवारियां थी। भाडखा गांव के पास आगे चल रहा ट्रेलर अचानक डीजल भरवाने के लिए पंप की ओर मुड़ा। इससे बस ड्राइवर हड़बड़ा गया और बस ट्रेलर के अंदर घुस गई। बस में सवार करीब 12 सवारियों के किसी के हाथ, पैर व सिर में चोटें आई।
आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। एक साथ एक बार इतनी बड़ी संख्या में घायल पहुंचने पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर बाड़मेर एसडीएम समुद्रसिंह भाटी व ग्रामीण थाना एसआई हनुमानराम हॉस्पिटल पहुंचे। आदम (32) खान पुत्र कोजा खान निवासी आंतरा, गीता पत्नी मोटाराम निवासी मातासर भूरटिया, दिलीप (14) पुत्र शिवजीराम निवासी शिवकर, रेखा (23) पत्नी ओमाराम निवासी बालोतरा, देरामाराम (45) पुत्र लाभूराम निवासी भणीयाणा, देवी (22) पत्नी रमेश निवासी भाडखा घायल हो गए। सभी का इलाज करवाया जा रहा है।
ग्रामीण थाने के एसआई हनुमानराम के मुताबिक ट्रेलर व बस दोनों नेशनल हाईवे से बाड़मेर की तरफ आ रही थी। हादसे में 7 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर है।