Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

कैदियों को मिलेगा 10वीं-12वीं में पढ़ाई का मौका:अब तक केवल साक्षर बनाने व रोजगार के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था थी, कर रहे मोटिवेट

अभिनव न्यूज
अजमेर।
सेंट्रल जेल में अब कैदियों को 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के बाद परीक्षा का अवसर भी दिया जाएगा। अब तक जेल में अशिक्षित कैदियों को साक्षर बनाने और आईटीआई इग्नू के अंतर्गत रोजगार परक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था थी।

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं। बंदियों की आधारभूत बुनियादी शिक्षा से संबंधित कोई कार्यक्रम अब तक जेल में संचालित नहीं थे।

जेल प्रशासन ने अपने स्तर पर बंदियों की काउंसलिंग की है और उन्हें शिक्षा का महत्व समझाते हुए पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया है। जेल में ऐसे भी कैदी हैं जो अपने प्रकरण की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। उन कैदियों को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के माध्यम से आवेदन भरवाए गए हैं।

वर्तमान में जेल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में डिप्लोमा कोर्स इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 11 कैदी और कोपा ट्रेड में 10 कैदी अध्ययनरत हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू द्वारा आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स फूड एंड न्यूट्रिशन में 2023 24 के लिए 116 बंदी तथा उच्च शिक्षा बीए में 3, एमएम में एक कैदी का नामांकन किया गया हैसात महिला कैदियों ने भी इग्नू पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है।

Click to listen highlighted text!