Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बीकानेर जेल में भिड़े कैदी: आपसी विवाद को लेकर जेल में भिड़े दो गुट, घायल बंदियों का जेल में ही इलाज

अभिनव टाइम्स बीकानेर। बीकानेर के केंद्रीय जेल में मंगलवार सुबह बंदियों के दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों के झगड़ों में सात बंदियों के चोट आई है, जिनका इलाज फिलहाल जेल के अंदर स्थित अस्पताल में हो रहा है। उधर, जेल अधीक्षक ने सातों बंदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज करा दिया है।

जानकारी के अनुसार बीछवाल स्थित केंद्रीय जेल में मंगलवार सुबह सतीश उर्फ सुंडा, टीवा उर्फ टीवरु और रविंद्र उर्फ सेठी गुट की दूसरे गुट के सोमगीर, नवनीत, राहुल और रामनिवास से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुट आमने सामने हो गया। दोनों में जबर्दस्त झगड़ा हुआ। थाप मुक्कों के अलावा पत्थर आदि से भी हमला हुआ। झगड़े की सूचना मिलने के साथ ही जेल सुरक्षा प्रहरी मौके पर पहुंच गए। दोनों गुटों को अलग अलग किया। बाद में सभी को अलग अलग बैरक में भेजा गया। अब घायलों का इलाज कराने के लिए अस्पताल के अंदर ही व्यवस्था की गई है। बंदियों के खिलाफ जेल अधीक्षक ने मामला दर्ज करा दिया है। बताया जा रहा है कि बंदियों के दोनों गुटों के चोट भी आई है लेकिन इन्हें जेल से बाहर नहीं निकाला गया। बीछवाल पुलिस ने अभी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। बीछवाल पुलिस ही मौके पर तय करेगी कि बंदियों को बाहर पीबीएम अस्पताल में दिखाना है अथवा नहीं। अगर दिखाया जाएगा तो पूरा सुरक्षा घेरा बनाकर इन बंदियों को अस्पताल ले जाया जाएगा। फिलहाल जेल सूत्रों का कहना है कि सभी के हालात खतरे से बाहर है।

Click to listen highlighted text!