अभिनव न्यूज बीकानेर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अब दिसंबर 2022 तक लागू रहेगी। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार दिसंबर 2022 तक कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अनुसार खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन करने के बाद खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भी अलग से इस प्रक्रिया का निर्धारण करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा गरीब कल्याण योजना में दोनों के लिए अलग-अलग बायोमेट्रिक सत्यापन करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को दोनों योजनाओं का बायोमेट्रिक सत्यापन करवाकर गेहूं की नियमानुसार आपूर्ति करने के निर्देश जारी किए गए हैं।