Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

अभिनव न्यूज, बीकानेर राजस्थान विधानसभा चुनाव से करीब पांच माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को रेगिस्तान में हुंकार भरेंगे। चुनावी साल में उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मोदी का यह पहला दौरा है। यहां से वह 4 लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर निशाना साधेंगे।

करीब तीन घंटे के बीकानेर प्रवास के दौरान वह अमृतसर से जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ कुल करीब 25 हजार करोड़़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें रेलवे, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर व अन्य डवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं। एक्सप्रेस-वे बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर और बाड़मेर जिलों से गुजरेगा।

लिहाजा, भाजपा इस सौगात के जरिए इन पांच जिलों की 35 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों के समीकरण साधने का प्रयास करेगी। अभी 35 में से महज 10 सीटें भाजपा के पास है। कार्यक्रम बीकानेर संभाग मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर नौरंगदेसर में शाम साढ़े चार बजे आयोजित होगा। बीकानेर संभाग की दृष्टि से देखें तो कुल 24 में से भी 10 सीटें ही बीजेपी के खाते में है।

प्रधानमंत्री पहले विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ कुछ प्रोजेक्ट की आधारशीला रखेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इनका होगा शिलान्यास 1. बीकानेर रेलवे स्टेशन का रिडवलपमेंट (450 करोड़ की लागत से) 2. चुरू-रतनगढ़ के बीच 43 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन का दोहरीकरण इनका लोकार्पण 1. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे (राजस्थान में करीब 500 किलोमीटर लम्बाई में) -सांगरिया-रासिसर सेक्शन -रासिसर-देवगढ़ सेक्शन -देवगढ़-राजस्थान गुजरात बॉर्डर 2. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर फेज एक (इंटरस्टेट ट्रांसमिशन लाइन) 3. बीकानेर से भिवाड़ी के बीच ट्रांसमिशन लाइन (राजस्थान के सोलर प्लांट से रिन्यूएबल एनर्जी भेजने का ट्रांसमिशन तंत्र) 4. ईएसआईसी अस्पताल (30 बेड क्षमता), इसकी क्षमता 100 बेड तक बढ़ाई जाएगी।

Click to listen highlighted text!