Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 508 स्‍टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास, बीकानेर के…

अभिनव न्यूज, बीकानेर

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शिलान्यास किया । बीकानेर मंडल के चयनित 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा, हिसार, भिवानी, सादुलपुर, चूरू और रतनगढ़ में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए । सभी स्टेशनों पर केंद्रीय मंत्री/सांसद अथवा विधायक, रेलवे के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में श्री अर्जुन राम मेघवाल, कानून तथा संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित महापौर/ बीकानेर, सुश्री संतोष, विधायक/अनूपगढ़, डॉ आशीष कुमार मंडल रेल प्रबंधक/ बीकानेर, श्री महेश चंद जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री अमित जैन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) तथा मंडल के अधिकारी, कर्मचारी, कई जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों तथा आमजन का अपने संबोधन से स्वागत किया। रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन शीर्षक पर आयोजित चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र, छात्राओं को उपस्थित अथितियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच पर आसीन अतिथियों ने भी सभा को संबोधित कर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में हो रहे विकास कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। माननीय प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शिलान्यास एवं संबोधन के पश्चात कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अमित जैन द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सभी का धन्यवाद व्यापित किया गया।

Click to listen highlighted text!