Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

अभिनव न्यूज, उदयपुर । उदयपुर में एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर कई बार रेप करने का आरोप लगाते हुए भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वर्ष 2019 में एमबीबीएस के दौरान उसकी दोस्ती अभिजीत झा नाम के युवक से हुई थी।

उसने युवती से शादी करने की बात कही और इसकी आड़ में उससे रेप करता रहा। युवती का आरोप है कि उसने शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने पर आपत्ति की तो इसी बीच उसने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए। फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए रेप करता रहा।

शादी के नाम पर करता रहा टालमटोल, 3 बार कराया अर्बाशन

हैरानी वाली है कि युवती 3 बार गर्भवती हो गई तो युवक ने उसका हर बार अर्बाशन करवा दिया। युवति का आरोप है कि उसे हर बार शादी का आश्वासन देता रहा। इस दौरान युवक पर मारपीट करने और जातिगत रूप से अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। मामले को लेकर परेशान युवती ने एसपी भुवन भूषण यादव को इसकी शिकायत की। फिर एसपी के निर्देश के बाद भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

धारा 376 और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज: थानाधिकारी थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने बताया कि रेजीडेंट ​महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और गर्भपात भी कराया है। पीड़िता अनुसूचित जनजाति से है। आरोपी पर आईपीसी धारा 376 और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी जांच एससी-एसटी सेल के डिप्टी द्वारा की जा रही है।

Click to listen highlighted text!