Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

11 और 12 सितंबर को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति:उदयपुर होते हुए आबू रोड जाएगी द्रौपदी मूर्म, प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम

अभिनव टाइम्स। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की 2 दिवसीय आबू रोड दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है।उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से ही आबू रोड का कार्यक्रम के लिए जाएगी। 1 दिन बाद एयरपोर्ट से ही दिल्ली वापसी होगी। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर उदयपुर समेत आसपास के आदिवासी विधायकों में भी खासा उत्साह है। वे भी राष्ट्रपति की अगवानी को लेकर पूरी तैयारियां कर रहे है।

जानकारी के अनुसार 11 और 12 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है राष्ट्रपति 11 सितंबर को महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक से आबूरोड जाएगी। 12 सितंबर को वापस एयरपोर्ट से होकर दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर अब तक कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं जारी की गई है।

एडीएम प्रभा गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू करते हुए कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी राजकीय संस्कृत कॉलेज के व्याख्याता डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा को बनाया है। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर उदयपुर संभाग के आदिवासियों में भी उत्साह माना जा रहा है।

उदयपुर के आदिवासी विधायक और जनप्रतिनिधि भी उनकी अगवानी के लिए तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए किसको जाने की अनुमति मिलेगी, ये अब तक तय नहीं है। इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव के वक्त भी मेवाड़ के 4 विधायक उनके प्रस्तावक के रूप में दिल्ली गए थे। उस वक्त भी उदयपुर सांसद और 4 विधायकों को प्रस्तावक बनने का मौका मिला था।

Click to listen highlighted text!