अभिनव न्यूज, बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देना तथा गाड़ी चढ़ाने का प्रयास का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मामला अध्यक्ष अभिजित यादव ने राजवीर सिंह उर्फ चुकसा के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 23 मई की सुबह पौने सात बजे मेडिकल चौराहा की है। परिवादी अभिजित यादव ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी ने उसे पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी तथा अपनी कार को तेज गति से चलाकर टक्कर मारने का प्रयास किया। इस घटना को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स में रोष है। डॉ. शिशराम स्वामी ने बताया कि उनके साथी डॉ अभिजीत यादव सुबह 6:45 बजे मेडिकल कालेज गेट के सामने नास्ता करने गए थे। उस समय एक व्यक्ति द्वारा अभिजीत की छाती पर रिवाल्वर तान दी लेकिन उसके द्वारा गन पकडने पर कारतूस नीचे गिर गया, नहीं तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। फिर अभिजीत द्वारा उसको पकडऩे की कोशिश की, लेकिन आरोपी द्वारा वापिस उस पर गाड़ी भी चढाने की कोशिश की गई, लेकिन अभिजीत बाल बाल बचा गए। डॉ. स्वामी ने बताया कि ये घटना किसी के भी साथ हो सकती है, जब हमारे रेजिडेंट ही सुरक्षित नहीं है।