Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

टीचर्स ट्रांसफर की तैयारी:25 जून के बाद शुरू होंगे ट्रांसफर, जरूरतमंद को पहले मौका, डिजायर सर्वोच्च

प्रदेशभर में टीचर्स ट्रांसफर के लिए 25 जून के बाद लिस्ट निकलनी शुरू हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए मशक्कत शुरू कर दी है। कांग्रेस विधायकों की डिजायर को महत्व मिलेगा, लेकिन जरूरतमंद टीचर्स को बिना सिफारिश ट्रांसफर से राहत की कोशिश भी हाे रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने तबादलों में बीमार, एकल महिला व पति-पत्नी को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर होंगे लेकिन एक से दूसरे जिले में फिलहाल कोई ट्रांसफर नहीं होगा।

नई दिल्ली में राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के चलते मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सहित पूरी सरकार आंदोलन में व्यस्त हो गई है। ऐसे में टीचर ट्रांसफर में विलंब हो रहा है। माना जा रहा है कि 25 जून के बाद कभी भी लिस्ट निकलनी शुरू हो जाएगी। पहला चरण लेक्चरर व प्रिंसिपल का होगा। इसके बाद सीनियर टीचर के ट्रांसफर भी होंगे। सभी ट्रांसफर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर से होंगे लेकिन शिक्षा मंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद ही ये काम होगा। ऐसे में 25 जून से पहले जयपुर में ही ट्रांसफर केंप भी लगने शुरू हो जाएंगे। इन केंप में तैयार लिस्ट पर ही संबंधित अधिकारी को हस्ताक्षर करने होंगे।

“डिजायर” को प्राथमिकता

नाराज विधायकों को खुश करने के लिए कांग्रेस इस बार डिजायर को खास महत्व दे रही है। सभी विधायकों को एक तय संख्या में नाम देने के लिए बोला गया है। उनकी लिस्ट के आधार पर ट्रांसफर आदेश जारी किए जाएंगे। जिस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक नहीं है, वहां कांग्रेस प्रत्याशी रहे नेता की सिफारिश भी चल सकती है। अन्यत्र सिफारिशों से भी ट्रांसफर होंगे लेकिन इसके लिए वहां के कांग्रेस विधायक की नाराजगी मोल नहीं ली जाएगी।

बिना सिफारिश भी

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने उन टीचर्स के ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं, जो सुविधा के कारण नहीं बल्कि मजबूरी में स्थान बदलना चाह रहे हैं। इस दौरान पति-पत्नी को एक शहर या गांव में करने का प्रयास होगा। वहीं गंभीर बीमारी से पीड़ित टीचर्स को भी सुविधाजनक स्थान पर भेजा जा सकता है। अविवाहित महिला टीचर्स को भी सुविधाजनक स्थान पर लगाने के आदेश हो रहे हैं।

ऑनलाइन एप्लीकेशन नहीं

पिछली बार की तरह इस बार ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की संभावना कम है। गोविन्द सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते हुए राज्यभर के 85 हजार टीचर्स ने आवेदन किया था लेकिन इनमें किसी का ट्रांसफर नहीं हुआ। ऐसे में टीचर्स नाराज है, इस बार विभाग ऐसी नाराजगी मोल नहीं लेना चाहता। ऐसे में विभाग के ध्यान में आने वाले ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Click to listen highlighted text!