Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

इस तारीख को बीकानेर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

अभिनव न्यूज, बीकानेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे। वे यहां केन्द्र सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बीकानेर दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे के समीप नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस दौरान वे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह 6 लेन एक्सप्रेस वे अमृतसर से प्रारंभ होकर गुजरात के जामनगर तक कुल 1316 किलोमीटर का है। इसकी कुल लागत 20.868 रुपए है। यह एक्सप्रेस वे 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व गुजरात को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट है।

यह अमृतसर, बीकानेर, सांचौर, समाखियाली, जामनगर जैसे औद्योगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ता है। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा।

इनका भी करेंगे लोकार्पण
– भारतमाला योजना के अन्तर्गत निर्मित रायसिंहनगर-अनूपगढ़-पूगल तक 800.26 करोड़ रुपए की लागत से 162.46 किलोमीटर तथा खाजूवाला पूगल-बाप तक 895 करोड़ रुपए की लागत से 212 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाएं।
– पावरग्रिड कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित गुजरात के बनासकांठा से शुरू होकर पंजाब के मोगा तक 20000 करोड़ रुपए की लागत से 1300 किलोमीटर लंबाई का ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर।
– श्रम व रोजगार मंत्रालय के अन्तर्गत 41.15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 30 बेड का ईएसआइसी हॉस्पिटल

Click to listen highlighted text!