नई दिल्ली । कई बार अधिक मेहनत करने के बावजूद धन नहीं जुटा पाते हैं। बेवजह का खर्च होना, बनते काम बिगड़ जाना, परिवार में किसी न किसी व्यक्ति का बीमार रहना आदि वास्तु दोष के कारण हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद चीजों के कारण भी अधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि कुछ ऐसे उपाय अपनाएं जाएं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा के साथ-साथ मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की हमेशा कृपा बनी रहे। वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए वह कौन सी छोटी-छोटी सी गलतियां है जिसके कारण मां लक्ष्मी हो जाती हैं रुष्ट।
कबूतर का घोंसला होना
वास्तु के अनुसार, अगर किसी के घर में कबूतर का घोंसला बना है तो जान लें कि आने वाले समय में आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कबूतर को राहु ग्रह का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में कुंडली में राहु का दुष्प्रभाव होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि कबूतर घर के अंदर घोंसला न बना पाएं।
कांटेदार पौधे लगाना
घर को सजाने के लिए विभिन्न तरह के फूल-पौधों का भी इस्तेमाल करते हैं। वास्तु के अनुसार, घर में हरियाली रखना सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि घर के अंदर कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि कांटेदार पौधे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।
घर का साफ-सुथरा न होना
वास्तु के अनुसार, घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है। जिस घर में साफ-सफाई और पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है। वहां पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान कुबेर का वास होता है। वहीं जिस घर में मकड़ी जाला लगा रहना, कबाड़ भरा रहना आदि चीजें नकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत बन जाती हैं। जिससे घर में अलक्ष्मी का वास हो जाता है। इसलिए घर को साफ सुथरा जरूर रखें।
घर में सीलन होना
वास्तु के अनुसार, घर में कभी भी सीलन न होने दें। क्योंकि जहां पर सीलन होती है वहां पर मां लक्ष्मी कभी भी वास नहीं करती है। क्योंकि पानी को धन का सूचक माना जाता है। इसलिए घर में सीलन या फिर नल से टपकते पानी को तुरंत सही करना चाहिए।
गलत जगह झाड़ू का रखना
घर में मौजूद झाड़ू को मां लक्ष्मी का वास होता है। माना जाता है कि धन-वैभव के लिए झाड़ू विशेष भूमिका निभाती है। इसलिए झाड़ू को कभी किसी की नजरों के सामने न पड़ने दें। हमेशा इसे किनारे पर छिपाकर रखनी चाहिए। इसके अलावा कभी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसे मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है।